" Is Pain is Stronger then love
Or
Is Living Alone make you Stronger"
“No one giving you the option to settle in life. You create the option to achieve your goals in life.”
छात्र जिसने 10 पास कर लिया है वो 10th के बाद क्या करे।
12th पास स्टूडेंट के लिए ऑप्शन क्या है। हम BA , Bsc , B.Com कर ले या फिर इंजीनियर या डॉक्टर बन जाये।
यह दोनों कोर्स सभी बच्चो का सपना होता है , इंजीनियर बन जाये या डॉक्टर। तो वो लोग कोन सा कोर्स करे जिन बच्चो के हाई स्कूल और इण्टर कॉलेज में कम नंबर आये है।
आज के समय पर बच्चो को प्रोफेशनल कोर्स करने चाहिए जिससे आपको नौकरी के लिए सोचना न पड़े। हमारी सोसाइटी उन बच्चो को कुछ नहीं समझती जिन बच्चो के नंबर कम आते है।
आपको एक बात पता होनी चाहिए BA करने वाले को कुछ नहीं समझा जाता पर उनको कोन समझाये की IAS बनने के लिए भी इन्ही सभी विषयो को पढ़ना पड़ता है। इतिहास, भूगोल , सामाजिक शाश्त्र आदि कुछ विषय है जिनको पढ़ना पड़ता है। तब जाकर कोई IAS या IPS बनता है।
हमारे यह का एजुकेशन सिस्टम इतना विकसित नहीं जो मुझे लगता हैं। जब बचा कक्षा 5 को पास कर कक्षा 6 में जाता है उसकी एक परिक्षा लेनी चाहिए जिससे हम यह पता लगा सके की बच्चे की रूचि किस छेत्र में है , और उसको अनुरूप उसका मार्गदर्शन होना चाहिए। जिससे पढाई के साथ साथ उसमे किसी रूचि का विकास किया जा सके जिससे भविष्य में बच्चे को किसी प्रकार की समस्या का सामना नौकरी के लिए न करना पड़े। वह स्वयं रोजगार के साधन तालश लेगा अपनी रूचि के अनुसार।
यह मेरे विचार थे अगर आपको अच्छा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर
दीजिए।
नमस्ते।।
Post a Comment
Post a Comment