उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा  बोर्ड , प्राथमिक विद्यालय  और  उच्च प्राथमिक विद्यालयों में  शिक्षकों की भर्ती के लिए  हर साल UPTET की परीक्षा आयोजित करता है। 

ऐसे में जो उम्मीदवार UPTET परीक्षा देने वाले है  वो उम्मीदवार  UPTET Exam Pattern & UPTET Syllabus 2021 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त कर सकता है।

*जैसा मैंने कहा था 11 मई को UPTET का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। आप सब लोग तैयारी करते रहिये। अगर सरकार की तरफ से कोई जानकारी मिलेगी तो सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। 

 *UPTET आदेश -Download 

UPTET -संक्षिप्त विवरण

UPTET परीक्षा आयोजक Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB)
परीक्षा का नाम Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test(UPTET )
परीक्षा का स्तर राज्यस्तरीय परीक्षा
आवेदन का मोड ऑनलाइन
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
वैधता 5 साल
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
UPTET Syllabus PDF Click Here
UPTET Syllabus in Hindi   

UPTET परीक्षा को पास करने के लिए , आपको UPTET Syllabus और UPTET Exam Pattern अच्छी तरह से पता होना चाहिए , ताकि आपको उसके अनुसार रणनीति तैयार करने में मदद मिल सके। 

यह परीक्षा ऑफलाइन होगी।  यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न विद्यालयों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए पहली सीढ़ी है।  इसके राज्य स्तर पर STET का आयोजन किया जाता है जिससे रिक्त पदों को भरा जा सके। 


UPTET Exam Pattern 

  • UPTET की परीक्षा में सभी प्रश्न Objective Type होते है।  प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है। 
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की Negative Marking नहीं होती है। 
  • पेपर-1 ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते है। 
  • पेपर -2 ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते है। 
  • दोनों ही पेपर में प्रश्नों की संख्या 150 होती है। और परीक्षा की अवधि 2 :30 घंटे की होती है। 

Exam Pattern for UPTET Paper-1

विषय प्रश्नो की संख्या अंक
बाल विकास 30 30
भाषा प्रथम -हिंदी 30 30
भाषा सेकण्ड - अंग्रेजी/उर्दू /संस्कृत 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
कुल 150 150

Exam Pattern for UPTET Paper-2

विषय प्रश्नो की संख्या अंक
बाल विकास 30 30
भाषा प्रथम -हिंदी 30 30
भाषा सेकण्ड - अंग्रेजी/उर्दू /संस्कृत 30 30
गणित/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान 60 60
कुल 150 150




UPTET Syllabus 2021- प्राथमिक स्तर (1 से 5 तक )
 












UPTET Syllabus 2021- उच्च प्राथमिक स्तर (6  से 8  तक )