Career Option After B.A
आज के समय में शिक्षा एक रीड कि हड्डी के समान है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज में बदलाव लाने कि सोच रख सकता है।
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कहते है -
"शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा वो उतना दहाड़ेगा"
आज का विषय है ग्रेजुएशन में बी.ए. करने के बाद आप किस छेत्र में आगे बढ़ सकते हो। आज के समय में ज्यादा तर युवा यह डिग्री कर तो लेते है पर कुछ गिने चुने छेत्र को छोड़कर और किसी छेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते इसका कारण यह नहीं है की उनमें काबिलीयत की कमी है , इसका मुख्य कारण है सही मार्गदर्शन का न मिल पाना। और यह समस्या ग्रामीण छेत्र में ज्यादा देखने को मिलती है जो मेरा अनुभव बताता है।
आज मैं कुछ कोर्स कि बात करूँगा जो आप बी.ए करने के बाद अपना सकते है और उस छेत्र में आगे बढ़ सकते है।
1. UPSC और SSC के परीक्षा कि तैयारी कर सकते है।
UPSC(Union Public Service Commission) और SSC (Staff Selection Commission) देश में दोनों कमीशन सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित करती है प्रति वर्ष। आप इन दोनों में से कोई एक चुन कर तैयारी कर सकते है और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। दोनों पाठ्यक्रम में अंतर है। आप अपनी योग्यता के अनुसार इसको देख सकते है। ज्यादा तर अभ्यार्थी अपनी स्नातक की पढाई के साथ इसकी भी तैयारी साथ में ही करते है। यह एक सही तरीका है अपने समय को बचाने का और अपनी तैयारी को समय पर पूरा करने के लिए।
2. डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist ) - Diploma in Data Science
बहुत सारे स्टूडेंट यह सोचते है कि यह कोर्स वही लोग कर सकते है जिन्होंने विज्ञान विषय से पढाई की है पर ऐसा जरूरी नहीं है। डेटा विज्ञान बहुत मांगो में से एक है आज के समय में, उन वैज्ञानिकों की अत्यधिक मांग है आज के समय में। स्वचालित रूप से छविओं को कैप्चर करने के लिए सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने के लिए डेटा वैज्ञानिक की जरूरत पड़ती है। डेटा वैज्ञानिक डेटा की व्याख्या और प्रबंधन करने में कंपनियों की मदद करते है।
3. बीमा उद्योग (Insurance Industry ) के छेत्र में।
4. अपनी योग्यता को बढ़ा सकते है।
स्नातक करने के बाद आप आगे की पढाई जारी रख सकते है, परास्नातक किसी एक विषय से कर सकते है। परास्नातक करने के बाद आप के लिए आगे के बहुत सारे दरवाजे खुल जायेंगे। बी.ए के बाद जो परास्नातक की डिग्री ली जाती है उसे म.ए (M.A) कहते है, जो किसी एक विषय से पूरी कि जाती है। इसके बाद आप PhD कर सकते हो या फिर M.Phil. कर सकते हो।
5. मैनेजर बन सकते है।
स्नातक करने के बाद आप MBA (Master of Business Administration ) कर सकते है। इस प्रोग्राम में आप सीखेंगे व्यावसायिक समस्याओं को कैसे हल किया जाता है। जो आपको एक कुशल और सक्षम प्रबंधक बनने में मदद करेगा। यह अभी भारत में सबसे अधिक खोजा जाने वाला प्रोग्राम है।
6. वकील बन सकते है।
7. शिक्षक बन सकते है।
स्नातक करने के बाद आप शिक्षक भी बन सकते है। जो एक बहुत अच्छा करियर विकल्प है। शिक्षक बन कर दूसरों को शिक्षित करना एक बहुत नेक काम है। इसके लिए आप बी.एड व डी.एल.एड कर सकते हो। उसके बाद आप शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके आप किसी भी विद्यालय में पढ़ने के योग्य हो जाओगे। आप सरकारी शिक्षक भी बन सकते है जिसके लिए सरकार परीक्षा आयोजित करती है समय समय पर।
8. कलाकार भी बन सकते हो।
अगर आप कुछ रचनात्मक और अपने उस रचनात्मकता को अभिव्यक्त कर सकते है तो ये भी एक अच्छा विकल्प है आपके लिए। किस छेत्र में आपकी रुचि है आप उस छेत्र में आप आगे बढ़ सकते है। जैसे Dance, Music और Painting आदि। यह छेत्र आपको एक अलग पहचान दिलाएगा समाज में।
*आशा करता हूँ आपने पूरा पढ़ा होगा अगर आपको अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे कर जाये , इससे मेरा होसला बढ़ेगा और आपके लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण विषय विषय लाता रहूँगा।
Post a Comment
Post a Comment