EVS PRACTICE FOR CTET


Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण अध्ययन में सीखने का रचनात्मक आकलन का साधन नही है?





ANSWER= (B) वार्षिक उपलब्धि परीक्षण

 

Q.2 निम्नलिखित सीखने के कौन से सिद्धांत का पर्यावरण अध्ययन में अनुसरण होता है?





ANSWER= (B) ज्ञात से अज्ञात

 

Q.3 एक कक्षा 5 की शिक्षक एक क्रियाकलाप का संचालन करती है, जिसमे वह कक्षा के बच्चों से फर्श पर चीनी के कुछ दाने डालने को कहती है और उनको चींटियों के आने का इंतजार करने को कहती है। बच्चों को इस क्रियाकलाप से अर्थपूर्ण सीखने को मिल सकता है यदि शिक्षक -


ANSWER= (A) बच्चों को क्रियाकलाप का अवलोकन, अनुभव साझा और उस पर चर्चा करने को प्रेरित करती है ।

 

Q.4 निम्नलिखित में से किसको पर्यावरण अध्ययन में बच्चों के आकलन में दूर करना चाहिए ?





ANSWER= (C) बच्चों के उत्तरो को सही या गलत में आँकना।

 

Q.5 नीचे दिया गया कौन सा एक समूह जड़ों का है ?





ANSWER= (B) गाजर, चुकन्दर, मूली

 

Q.6 रेगिस्तानी ओक नाम का पेड़ किस देश में पाया जाता है?





ANSWER= (D) ऑस्ट्रेलिया में

 

Q.7 दत्त कार्य के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है  ?





ANSWER= (D) दत्त कार्य बच्चो को सूचना खोजने , अपने विचारो का निर्माण करने और उन्हें उच्चारित करने का अवसर प्रदान करता है

 

Q.8 एक विद्यालय ने राजस्थान के लिए कक्षा -V के बच्चों के शैक्षिक भ्रमण की योजना बनाई। भ्रमण के दोरान बच्चों से आपकी क्या अपेक्षाएं होंगी?





ANSWER= (C)उन्हें ध्यान से अवलोकन करना चाहिए , टिपणी दर्ज करनी चाहिए और बाकी बच्चों तथा शिक्षक के साथ अपने अवलोकनों को बाटना चाहिए

 

Q.9 दोपहर के भोजन अवकाश के बाद पर्यावरण अध्ययन पढ़ाते समय आप यह पाते हैं कि बच्चे पाठ में रूचि नहीं ले रहे है। आप क्या करेंगे?





ANSWER= (B) पाठ को रोचक बनाने के लिए बहु आयामी बुद्धि पर आधारित दृश्य -श्रव्य सामग्रियों का प्रयोग करेंगे

 

Q.10 रक्त की जाँच द्वारा किसकी उपस्थिति से मलेरिया की पहचान होती है ?





ANSWER= (A) लाल रक्त कोशिकाओं में मलेरिया परजीवी(प्लाज्मोडियम )

 

Q.11 पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए कविताओं और कहानी कथन का प्रयोग करना?





ANSWER= (C ) स्थानीय एवं विश्व स्तर पर संसार की प्रकृति को खोजने और कल्पना करने की योग्यता का विकास करने में मदद करता है

 

Q.12 विटामिन ऐसे पदार्थ है, जो ?





ANSWER= (D) हीनताजन्य रोगो से बचाव के लिए थोड़ी मात्रा में आवश्यक है

 

Q.13 ग्रामीण छेत्र में , गाय के गोबर से झोपडी की दीवारें और फर्श को लीपा जाता है उन्हें?





ANSWER= (B) चिकना और साफ़ बनाने के लिए

 

Q.14 पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में बच्चो के व्यक्तिगत अनुभवों को महत्व देना शिक्षक को लाभ पहुँचता है?





ANSWER= (D) विमर्श को बच्चों के अनुभव -संसार से जोड़ने और विमर्श व सीखने को बढ़ावा देने में

 

Q.15 यह देखा गया है कि पाचन क्रिया बाहर की अपेक्षा आमाशय के अंदर अधिक तेजी से होती है? क्योंकि 





ANSWER= (A) आमाशय के अंदर भोजन का मंथन होता रहता है जिससे उनकी सतह का छेत्रफल बढ़ जाता है और एंजाइम की क्रिया तेज हो जाती है

 

Q.16 क्वथन और वाष्पीकरण में क्या अंतर है?





ANSWER= (C) वाष्पीकरण किसी भी तापमान पर हो सकता है जबकि क्वथन नहीं

 

Q.17 भारोत्तोलक को प्रायः ज्यादा माँसपेशियाँ और बॉडी मास बनाने की आवश्यकता होती है इस उद्देश्य के लिए , उन्हें ऐसा आहार लेने की आवश्यकता है जो ____से भरपूर है?





ANSWER= (D) प्रोटीन

 

Q.18 पर्यावरण अध्ययन की शिक्षिका 'वायु ' प्रकरण को पढ़ाते समय यह प्रदर्शित करना चाहती है कि वायु में भार होता है और वह जगह घेरती है। उसकी सहयोगी इस उद्देश्य के लिए उसे निम्नलिखित चार भिन्न गतिविधियाँ सुझाती है -

(a) खाली उल्टा बीकर पानी की सतह के ऊपर रखे और उसे निचे धकेले

(b) स्ट्रा के माध्यम से जूस को खींचना

(c) गुब्बारे में हवा भरना

(d) दो भरे हुऐ गुब्बारे एक छड़ से बांधे तथा साम्यावस्था में ले आए। तब किसी एक गुब्बारे को फोड़ दें

उपर्युक्त गतिविधियों में से कौन -सी गतिविधियाँ वांछनीय परिणामों को प्रदर्शित करेगी ?





ANSWER= (A) a और d

 

Q.19 वायु प्रदूषण प्रकरण पढ़ाने के लिए चार अलग -अलग विज्ञानं शिक्षक चार तरह की शिक्षण - पद्धतिओ का प्रयोग करते है।

निम्नलिखित में से कौन -सी पद्धति सबसे ज्यादा उचित है ?



ANSWER= (B) विद्यार्थियों से कहना कि वे दिवाली से पहले और बाद में वायु के नमूने इकट्ठे करें और उनकी गुणवत्ता का अध्ययन करते हुवे निष्कर्षो को सारणीकृत करें

 

Q.20 एक शिक्षक तनावग्रस्त बच्चे की पहचान कर सकती है जब बच्चा निम्नलिखित व्यवहार प्रदर्शित करता है ?





ANSWER= (D) आक्रामक व्यवहार