CURRENT AFFAIRS REVISION MAY MONTH 2022
Top 20 Important quiz April month 2022
Q.1 हाल ही में विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला केन तनाका का कितनी वर्ष की आयु में निधन हो गया ?
Q.2 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकर ऊर्जा के हस्तानांतरण के लिए ट्रांसमिशन इंटरकनेक्शन स्थापित करने की घोषणा की है ?
Q.3 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Q.4 व्हिटली फण्ड फॉर नेचर के द्वारा दिया जाने वाला व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2022 किसको प्रदान किया गया है ?
Top 20 Important quiz April month 2022
Q.5 ग्रीस में खेली गयी IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2022 में किस भारतीय महिला ने स्वर्ण पदक जीता है हाल ही में ?
Q.6 12वी राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 का खिताब किस राज्य ने जीता है ?
Q.7 कान्स फिल्म महोत्सव 2022 में "पाल्मे डी ओर" पुरस्कार किस सर्वशेष्ठ फिल्म को दिया गया है ?
Q.8 आईपीएल 2022 का ख़िताब गुजरात टाइटन्स ने किस टीम को हराकर जीता है ?
Q.9 हाल ही में शिरुई लिली महोत्सव 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Q.10 उड़ीसा राज्य सरकार ने हाल में किस ट्रस्ट के सहयोग से ओलिंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
Top 20 Important quiz April month 2022
- Static Gk / Current affairs
Q.11 हाल ही में किस बैंक ने आरोहण 4.0 की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के शिमला में की है ?
Q.12 हाल ही में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत किस राज्य के द्वारा शुरू की गयी है ?
Q.13 हाल ही में बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के माउंट एवेरस्ट को फतह करने वाली पहली महिला कौन बनी है ?
Q.14 निम्नलिखित में से भारत और बांग्लादेश के बीच कोनसा अभ्यास नहीं होता है ?
Q.15 हाल ही में जहरीले सांप की एक नई प्रजाति माया पिट वाइपर को किस राज्य में खोजा गया है ?
Top 20 Important quiz April month 2022
Q.16 हाल ही में भारतीय सेना ने कैप्टन अभिलाषा बराक को किस कॉर्प्स में महिला लड़ाकू एविएटर के तौर पर शामिल किया गया है ?
Q.17 हाल ही में नई डेवलपमेंट बैंक ने अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय किस राज्य में खोलने की घोषणा की है ?
Q.18 हाल ही में जारी वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में 2030 तक कितने प्रतिशत तक भूखमरी बढ़ सकती है ?
Q.19 हाल ही में थाईलैंड में खेले गए उबेर कप 2022 का ख़िताब जीता है ?
Q.20 हाल ही में रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफ़ेस योजना की शुरुवात कितने स्टेशनो पर की गयी है ?
- Static Gk / Current affairs
Post a Comment
Post a Comment