कम्प्यूटर की पीढ़िया 





1. First Generation(प्रथम पीढ़ी ) - (1940 -1956) 

पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में निर्वात ट्यूब (Vacuum Tube ) का प्रयोग किया गया था।  इस कम्पुटर में प्राथमिक स्टोरेज  के रूप में मैग्निटिक ड्रम का प्रयोग किया गया था।  इनकी भण्डारण क्षमता सीमित थी।  यह कम्प्यूटर बहुत महंगे थे और इनका इस्तेमाल करने के लिए बहुत ज्यादा बिजली की आवश्यकता पड़ती थी। 

उदारहण -  Mark -1 (मार्क -१ ), UNIVAC (यूनिवैक), ENIAC (एनिएक )  आदि। 

* UNIVAC पहला व्यावसायिक कम्प्यूटर था। 

2. Second Generation ( दूसरी पीढ़ी ) - (1955 - 1964 )

इस पीढ़ी में दुनिया ने देखा कि निर्वात ट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर का प्रयोग कम्प्यूटर में किया जाने लगा।  ट्रांजिस्टर वैक्यूम ट्यूब के मुकाबले ज्यादा बेहतर साबित हुए जिससे कम्प्यूटर का आकर छोटा हुवा , उनकी गति में वृद्धि हुई और उनके दामों में भी कमी आयी। दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में इनपुट के लिए पंचकार्ड और आउटपुट के लिए प्रिंटआउट का प्रयोग किया जाता था। 

COBOL और FORTRAN नामक व्यवसायिक भाषाओं का पहली बार प्रयोग किया गया। 

उदहारण - CDC-1604, IBM-1401 , IBM-1620 आदि। 

3. Third Generation (तीसरी पीढ़ी ) - (1964 - 1971 )

तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर की जगह इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (Integrated Circuit Chip ) का प्रयोग किया जाने लगा। तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर पहले से ज्यादा हलके , छोटे और इनके काम करने की गति में वृद्धि हो गयी। इन कम्प्यूटर्स का प्रयोग करने  अब पंचकार्ड और प्रिंटआउट की जरूरत नहीं पड़ती थी। इनके स्थान पर एक ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाने   लगा जिसमे एक ही समय में कई एप्लीकेशन को चलाया जा सकता था और इनपुट करना और आउटपुट पाना और भी सरल  हो गया था। इन कम्प्यूटरो का प्रयोग बिलिंग करने के लिए , टिकट बुक करने के लिए और आदि कामो के लिए किया जाता था।  

उदहारण - IBM  System-360 , NCR -395 , ICL 2900  आदि। 



4. Fourth Generation (चौथी पीढ़ी ) - ( 1971 - वर्तमान )

चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया जाने लगा।  चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर में हजारों की संख्या में इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का निर्माण एक छोटे से सिलिकॉन चिप पर किया  जाने लगा।  इनकी भण्डारण क्षमता ज्यादा थी। Intel ने ही पहला माइक्रोप्रोसेसर को विकसित किया था। Intel - 4004 इसका अविष्कार टेड हॉफ ने किया था।  चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर को जैसे लैपटॉप , टेबलेट  आदि को कम्प्यूटर का अपडेटेड वर्जन कहा जाने लगा। 

उदाहरण - IBM PC - XT , APPLE II , CRAY - X - MP (Supercomputer )  आदि।  

5. Fifth Generation (पांचवी पीढ़ी ) - ( वर्तमान )

पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर का विकास अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence ) को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। जिससे हमारी जीवनशैली और आसान हो जाये।  कुछ एप्लीकेशन है जैसे वॉइस रिकग्निशन , फेस डिटेक्शन आदि का हम उपयोग क्र सके।  पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर्स बहुत तेज है , इनको हम कहि पर भी आसानी से ले जा सकते है।  इन कम्प्यूटर को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में डाटा को संग्रहित करने के लिए कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग क्र सकते है। 

उदाहरण - Intel P 4 , i 3 - i 10 जनरेशन , सुपर कम्प्यूटर आदि। 


  


Source : 

  • Internet
  • Webopedia.com